Blogs List / Articles (वेबदैनिकी)

मनु ने धर्म के दस लक्षण

Posted By:

  : 1/1/2018 1:07:25 PM
  : ईश्वर
BlogPhoto

धृति: क्षमा दमोऽस्तेणयं शौचमिन्द्रि यनिग्रह:।धीर्विद्या सत्यउमक्रोधो दशकं धर्मलक्षणम्‌।। (मनुस्मृकति ६.९२)

अर्थ :-

धृति (धैर्य ), क्षमा (अपना उपकार करने वाले का भी उपकार करना ),
दम (हमेशा संयम से धर्मं में लगे रहना ),
अस्तेय (चोरी न करना ),
शौच ( भीतर और बाहर की पवित्रता ),
इन्द्रिय निग्रह (इन्द्रियों को हमेशा धर्माचरण में लगाना ),
धी ( सत्कर्मो से बुद्धि को बढ़ाना ),
विद्या (यथार्थ ज्ञान लेना ),
सत्यम ( हमेशा सत्य का आचरण करना )
और अक्रोध ( क्रोध को छोड़कर हमेशा शांत रहना ) ।