Blogs List / Articles (वेबदैनिकी)

ईश्वर के उपकार

Posted By:

  : 1/1/2018 1:02:58 PM
  : ईश्वर
BlogPhoto

संसार के लोग भी कुछ कुछ एक दूसरे की रक्षा करते हैं । उनकी रक्षा का भी लाभ लेना चाहिए । परंतु वह बहुत कम और थोड़ी ही रक्षा करते हैं, अधिक नहीं । ईश्वर तो हमारी जितनी रक्षा करता है , कदम-कदम पर हर समय हमारी रक्षा करता है , हम सोच भी नहीं सकते ।

जैसे हम रात को खा पीकर सो जाते हैं कौन हमारी सांस चलाए रखता है । रात को भी हम सोते रहते हैं तब भी चलाए रखता है , यह ईश्वर है , जो हमारी सांस चालू रखता है, और हमारी रक्षा करता है। यदि सांस लेने की व्यवस्था हमारे अधीन होती , तो शायद हम सो भी नहीं पाते।

इसी तरह से हम और भी बहुत सारे काम करते हैं और ईश्वर की व्यवस्था शरीर में पाचन और रस रक्त आदि धातुओं का निर्माण , रक्त संचार और न जाने कितनी व्यवस्थाएं हमारे शरीर में चलती रहती है , जो हमारी रक्षा करती हैं।

इस प्रकार से ईश्वर हमारा रक्षक है , अनादि काल से हमारे कर्मों का फल देता है और आगे भी अनंत काल तक देता रहेगा, और इस तरह से वह हमारी रक्षा करता है और करता रहेगा। हम ईश्वर का बहुत उपकार मानते हैं । आप सब को भी मानना चाहिए।