ईश्वर की रचना
Posted By:
: 12/24/2017 12:08:52 PM
: ईश्वर
यह विशाल संसार ईश्वर की महिमा को अर्थात उसके गुण कर्म योग्यता को समझा रहा है। बहुत लोग इस संसार को देख रहे हैं फिर भी इसके रचयिता परमात्मा की कलाकारी योग्यता बुद्धिमत्ता आदि को समझ नहीं पा रहे हैं ।
तो वेद कहता है यह सारा संसार परमात्मा की रचना है, बहुत विशाल रचना है , परंतु परमात्मा इस रचना से भी बहुत अधिक बड़ा बड़ा है । हम उसकी महिमा का पार नहीं पा सकते ।
उसके गुण कर्म योग्यता को पूरी तरह से नहीं समझ सकते । तो भी जितना भी समझ पाएं, हमारे लिए इतना ही बहुत है । उतने से भी हमारा काम चल जाएगा । हमारा जीवन भी अच्छा रहेगा और आगे मोक्ष भी प्राप्त हो जाएगा । इसलिए परमात्मा की रचना को उसके गुण कर्म योग्यता को समझने का प्रयत्न करें।
|