Blogs List / Articles (वेबदैनिकी)

तीन प्रकार की प्रजाएं

Posted By:

  : 12/7/2017 11:51:19 AM
  : गुण
BlogPhoto

संसार में कुछ लोग सात्विक हैं । वे स्वयं सुखी रहते हैं और दूसरों को भी सुख देते हैं । जैसे सत्यवादी परोपकारी वेदों के आचरणशील विद्वान सज्जन महात्मा लोग। कुछ लोग राजसिक हैं, वे दूसरों को थोड़ा थोड़ा दुख देते हैं । जैसे स्वार्थी कामी लोभी क्रोधी मनुष्य आदि ।

और तीसरे प्रकार के लोग तामसिक हैं जो बहुत अधिक दुख देते हैं। जैसे चोर डाकू लुटेरे हत्यारे आतंकवादी आदि । सात्विक लोगों के साथ संबंध बनाकर रखें । बाकी राजसिक और तामसिक लोगों से तो बहुत ही सावधान रहें । न तो वे स्वयं सुख से जिएंगे और न ही आपको जीने देंगे।